रिपोर्टर राम अवध भगत,13 सितम्बर 2019 , गाजियाबाद :- 25 अगस्त 2019 को मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को बापू की 150वीं जयंती पूरे देश में जन्म जयंती के अवसर पर पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन आंदोलन की नींव रखी थी। जिसमें 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जन जागरूकता तैयारी और स्वच्छता श्रमदान 02 अक्टूबर को व्यापक अपशिष्ट प्लास्टिक को इकट्ठा और अलग अलग करना। और 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक इकट्ठा की गई प्लास्टिक को भी रीसाइकिल करना।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ इनको क्रिया रूप में तब्दील किया जाए। सभी विभाग स्वच्छता ही सेवा की समस्त गतिविधियां व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करें तथा साप्ताहिक रूप से अपने सफलता की कहानी को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में मय फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराएं
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि प्रचार प्रसार मे फोकस करें वरन इसका क्रिया रूप में विकसित करें। सभी ग्राम पंचायते एवं नगर निकाय में प्रतिदिन प्रतिदिन चूना डाला जाए। और स्कूलों के आस पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान के माध्यम से पढ़ी हुई प्लास्टिक को हटाया जाए, और कूड़े का डूलान खुले वाहनों से ना किया जाए। वाहन को ढक कर रखें। कूड़ा बीनने वालों की नगरपालिका अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर उनकी क्षमता का उपयोग करें। सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी अपने सफाई नायको एवं सुपरवाइजर को गंदगी की सफाई हेतु चेक लिस्ट अवश्य जारी करें। ग्राम पंचायत इनायतपुर में जलभराव की स्थिति खंड विकास अधिकारी ठीक कराएं। बैठक में उपस्थित समस्त एसडीएम, अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेओ को अतिक्रमण हटाने की भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उपजिलाधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ