-->

पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये का एक इनामी बदमाश सहित दो  गिरफ्तार,

फ्यूचर लाईन टाइम्स  , गाजियाबाद, दिनांक:- 05,सितम्बर 2019 ,


पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश  सहित 02  गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त  एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामदः-रिपोर्टर राम अवध भगत,गाजियाबाद:
 थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा दिनाँक 04-09-19 को दौराने चैकिंग कोयल इन्कलाब ऑक्सी होम के पास सर्विस रोड पर  समय करीब 21:10 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश संजीद S/o शहाबुद्दीन उर्फ साबू निवासी  बसोला पट्टी पसोंडा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है व  दूसरा साथी बदमाश  निशार S/o  निजामुद्दीन निवासी पसोंडा गाजियाबाद को भी गिरफ्तार  करने में सफलता  प्राप्त की है पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश संजीद व आरक्षी सौरव सोलंकी  को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त संजीद थाना साहिबाबाद के  रंगदारी के अभियोग में वांछित व 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय  02 खोखा,03 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त  एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य  अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ