रिपोर्टर राम अवध भगत, दिनांक 11 सितंबर 2019 , गाजियाबाद:- डीएम अजय शंकर पांडेय निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा विकास भवन के सभागार में नेहरू युवा केंद्र के कार्यों की, की गई समीक्षा, नेहरू युवा केंद्र के समस्त युवा वॉलिंटियर्स के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों का प्रचार-प्रसार पर दिया गया बल , वार्षिक कार्य योजना के कोर कार्यक्रमों पर विचार विमर्श के उपरांत किया गया अनुमोदन। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में सभी विभागीय अधिकारी गण अपने अपने कार्यों में गतिशीलता लाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नेहरू युवा केंद्र के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा विकास भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की गहनता के साथ समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा इस अवसर पर कहा कि सरकार के द्वारा वृहद स्तर पर विभिन्न आयोजन संचालित किए जा रहे हैं जिसमें जनपद के नेहरू युवा केंद्र के सभी युवा मंडल के वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी वॉलिंटियर्स सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रमों का अपने अपने गांव में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जो कार्यक्रम संचालित एवं प्रस्तावित हैं उनमें बहुत ही दृढता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि हमारे समाज के सभी युवा सरकार की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना के कोर कार्यक्रमों पर भी विस्तार परख रूप से विचार विमर्श किया गया तथा उसका अनुमोदन भी इस अवसर पर किया गया। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए पी एन दीक्षित तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ