रिपोर्टर मनोज तोमर,दिनांक 13सितम्बर 2019, ग्रेटर नोएडा :- फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में 1 सितम्बर 2019 में लागू हुए संशोधन में यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी भरकम जुर्माने को लेकर फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी ने जुर्मानों को कम कराने को लेकर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि अत्यधिक जुर्माना तर्कसंगत नही है इससे आमजनता ,टैक्सी ऑटो ड्राइवर,किसान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । बीजेपी शासित प्रदेशो में ही इस संशोधन को या तो लागू नही किया गया है या संशोधन किया गया है ,उत्तराखंड व गुजरात मे भारी जुर्मानों को कम किया गया है ,क्योकि भारी जुर्मानों से पुलिस गरीब आदमियों के शोषण कर रही है
फेडरेशन के महासचिव ने इन भारी भरकम जुर्मानों को कम से कम 50 प्रतिशत कम करने की माँग की गयी हैं
0 टिप्पणियाँ