निष्काम परिवार द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव के दिवस पर विशेष नाम सिमरन का आयोजन।

 फ्यूचर लाईन टाइम्स -‐ निष्काम परिवार द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव के दिवस पर विशेष नाम सिमरन का आयोजन। रिपोर्टर मनोज तोमर,मोदीनगर : निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा सिक्खों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव के पावन पर्व पर के अवसर पर विशेष नाम सिमरन का आयोजन किया गया। गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व उत्सव 1 सितम्बर सन 1604 में श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में हुआ था जिनके पहले ग्रंथी बाबा बुड्डा जी हुए थे। जिस पर आज 415वां प्रकाश उत्सव निष्काम परिवार द्वारा मनाया गया। जिसमें आयी संगत द्वारा नाम सिमरन, शबद कीर्तन करते हुए गुरपुरब की खुशियां मनाई गई। निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि आज के इस पावन दिवस पर निष्काम परिवार के साथ साथ गुरू घर से जुङे अन्य सभी परिवारों के घर घर से लंगर एवं मिष्ठान तैयार कराते हुए एक साध संगत के बीच वरताया गया। नायब तहसीलदार सदर अभिषेक शाही एवं एसएचओ मोदीनगर संजीव कुमार शर्मा ने भी इस आयोजन में पंहुचकर माथा टेक कर गुरू घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष जसमीत के अनुसार निष्काम परिवार द्वारा इस तरह के आयोजन के कराकर खुद को व अपनी आने वाली पीढ़ी को गुरू घर के इतिहास की जानकारी से रूबरू कराते हुए गुरू के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर जसदीप सिंह, अरूण सचदेवा, सोनू धवन, सचिन चचङा, मोन्टू छाबङा, जीतू, विनय चौहान, प्रमोद कुमार, जसपाल आहुजा, मंजीत बिन्द्रा, गुरमीत बब्बा, अनुप्रीत कौर, जतिनद्र कौर, रविन्द्र सिंह, चिराग कालरा, निक्की राणां, गौरव, ट्विंकल, आदि का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments