रिपोर्टर मनोज तोमर ,धौलाना : डाबर इण्डिया की वित्त पोषित संदेश स्वयं सेवी संस्था द्वारा आज दिनांक04 सितम्बर 2019 दिन बुधवार को प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड धौलाना जिला हापुड़ के ग्राम डोमाटिकरी में 04, सुखदेवपुर में 05 एवं रजाकपुर में 04 सीलिंग फैन निःशुल्क वितरित किये गये सीलिंग फैन देने का मुख्य उद्देश्य इस भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा प्रदान प्रदान की गई ।इस अवसर पर संदेश संस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा, शिव सिंह रावत विद्यालय हेड शिक्षिक एवं शिक्षिका तथा ग्राम प्रधान एवं शिक्षकगण के साथ ही साथ छात्र -छात्राएँ उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ