नवदीप संस्था एवं क्रीड़ा भारती संस्थान द्वारा खेल प्रतिभा का सम्मान  समारोह

फ्यूचर लाईन टाइम्स  : देश में बढ़ती हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व सम्मान किया जाना चाहिए  इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए नवदीप संस्था एवं क्रीड़ा भारती संस्थान द्वारा खेल प्रतिभा का सम्मान  समारोह का आयोजन बुलंदशहर  जिले  में किया गया,


रिपोर्टर मनोज तोमर : बुलंदशहर
दिनांक 31अगस्त 2019, सचिन एन.वर्मा राष्ट्रीय संयोजक नवदीप सामाजिक विकास संस्था ने बताया कि बुलंदशहर में सेंट मोमिना स्कूल पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांग खेल प्रतिभा पवन कुमार पुत्र नवल सिंह, निवासी ग्राम बड़ौदा सिहानी, तहसील क्षेत्र धौलाना, जनपद हापुड़ द्वारा भारतीय प्रतिभागी खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड जूनियर पैरालंपिक एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 स्विट्जरलैंड में "जेवलिन थ्रो" में स्वर्ण पदक लाकर अपने परिवार, मेरठ मंडल, उत्तर प्रदेश एवं भारत देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करके पूरे देश को एक गौरव प्रदान करने के लिए उन्हें नवदीप संस्था एवं क्रीड़ा भारती संस्था के प्रयास पर जिला ओलंपिक संघ की ओर से रुपए 21,000/- की प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बुलंदशहर के सदर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार  वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के कर कमलों द्वारा दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित रहकर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज को खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित भी किया गया। 
इस दौरान जिला ओलंपिक संघ के सचिव श्री श्रीकांत शर्मा, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ.ऋषिपाल सिंह, नवदीप मानव अधिकार संरक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री हितेश यादव, खेल प्रशिक्षक श्री हरकेश सिंह (कराटे), श्री कमल सिंह (कबड्डी), श्री कमल यादव (जूडो) व हमारे साथी श्री समीर अंसारी के पिता श्री अनीस अहमद की भी उपस्थिति रही।
एक सुंदर एवं उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम  आयोजित करने के लिए संघ के सम्मानित जिलाध्यक्ष एवं सेंट मोमिना ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री शाह फैसल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

0 Comments