-->

नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की किसान विरोधी नितियों के खिलाफ किसानों मे रोष !

रिपोर्टर मनोज तोमर,17 सितम्बर 2019,
नोएडा :- सैक्टर  91 के औषधी पार्क में भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। 
बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की किसान विरोधी नितियों के खिलाफ रोष जाहिर किया गया और प्राधिकरण की गांव उजाडु नीति के विरोध में जल्द बडे आंदोलन करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्य़क्षता धर्मपाल पहलवान व संचालन लाटसाहब लोहिया ने किया। 
    बैठक को संभोधित करते हुए भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि, नयी सरकार व नये अधिकारियों के आने पर गौतमबुधनगर के किसानों को एक उम्मीद लगी थी कि शायद तैतीस वर्षो से शोषित किसानों को न्याय मिलेगा। लेकिन ठीक उल्टा हुआ, पूर्व में विभिन्न किसान सगठनों द्वारा नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करने के बाद तत्कालीन अधिकारियों ने जो लिखित आश्वासन किसानों को दिए हटधर्मिता के चलते आज नोएडा के अधिकारी उन्हें भी मानने को तैयार नहीं हैं। किसानों की समश्याओं का समाधान करने के बजाय उनके पूशतेनि घर, दुकानों को ज़बर्दस्ती छीनने को उतारू है व बेकसूर  किसानों को भूमाफिया घोषित कर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है जो सरासर अन्याय है भाकियू भानु इसे बिलकुल 
बरदास्त नहीं करेगी। गांव गांव मीटिंग कर किसानों को संगठित करके आर पार की लडाई लडी जाएगी। 
प्रदेश महामन्त्री बीसी प्रधान ने कहा कि, किसानों के साथ वादा खिलाफी व उनके दादालाई मकान दुकानों को प्राधिकरण के अधिकारी ज़बर्दस्ती छीनने का काम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि आँख मूंद कर बैठे हैं। जोकि बिल्कुल ग़लत है ।
नोएडा महानगर अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि जागरूकता अभियान चला कर किसानों को संगठित कर जनांदोलन किया जाएगा।  
    बैठक में मुख्य रूप से प्रेमसिहं भाटी, सुन्दर बाबा , संतराम अवाना, राजबीर मुखिया, लाटसाहब लोहिया, कोषिंदर यादव, लोकगायक कालू यादव, अजय चौधरी, मास्टर माँगेराम शर्मा, विक्रम प्रधान,चंद्रपाल, कपिल भाटी, रवि यादव, विकास गुर्जर, कमल कसाना, विक्रम यादव,राजकुमार जाटव  आनंद भाटी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ