फ्यूचर लाईन टाइम्स , रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद : दिनांक 04 सितम्बर, 2019-: थाना कविनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 04-09-19 को समय करीब 11:25 बजे थाना क्षेत्र कविनगर में चैकिंग की जा रही थी 02 बाईक सवार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें रोकने का इशारा किया गया पर नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश प्रदीप पुत्र रतिराम निवासी हैदर नगर जनपद हापुड़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। 01 फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मसूरी थाने से चोरी की बाइक व कविनगर थाना से संबंधित 01पिस्टल लाइसेंसी 32 बोर 3 जिंदा 02 खोखा कारतूस बरामद है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना ट्रॉनिका सिटी के मुकदमा अपराध संख्या 495 / 19 अंतर्गत धारा 396, 302 307, 459 ipc व थाना कविनगर के 1727/19 अंतर्गत धारा 307 ipc में वांछित है।गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब एक दर्जन लूट , हत्या , डकैती आदि के मुकदमे पंजीकृत है ।अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ