-->

मुरादनगर पुलिस को मिली सफलता,शोरूम में हुई चोरी का खुलासा चार गिरफ्तार

 


रिपोर्टर आकाश ठाकुर, मुरादनगर :- मुरादनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता  हाथ लगी हैl पुलिस ने रिलायंस कंपनी के कपड़े के शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया हैl पुलिस ने शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैl एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने मुरादनगर नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह पुलिस टीम के साथ गांव दुहाई स्थित एक्सप्रेस वे पर  बदमाशों की तलाश में घूम रहे थेl इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक्सप्रेस वे पर छिपे हुए हैंl पुलिस ने छापा मारकर बदमाशों को पकड़ लियाl एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 27 अगस्त को मुरादनगर हाईवे पर रिलायंस कंपनी के कपड़े के शोरूम में हुई लाखों की चोरी को करना कबूल किया थाl एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम सूरज निवासी चिपयाना खुर्द गौतमबुधनगर, योगेश निवासी बहरामपुर विजयनगर गाजियाबाद, हरिओम निवासी भीमनगर हापुड़, सोनू निवासी राहुल विहार विजय नगर गाजियाबाद बताया हैl पुलिस ने बदमाशों के पास से शोरूम से चोरी की गई एक लाख 18 हजार की नकदी, चोरी की रकम से खरीदी गई सोने की अंगूठी वह बाइक दो तमंचे कारतूस बरामद किए हैं l इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी हुआ डीवीआर चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद किया हैl एसपी देहात नीरज जादौन ने  बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी समय से हाईवे पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थेl बदमाशों ने मुरादनगर मोदीनगर में कई वारदातों को अंजाम दिया थाl जिनको बदमाशों ने कबूल किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ