-->

मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मुरादनगर ब्लॉक का निरीक्षण

रिपोर्टर राम अवध भगत , दिनांक , 11 सितंबर 2019, गाजियाबाद:-जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों को लेकर गंभीर , डीएम के निर्देश पर जनपद के विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित के द्वारा मुरादनगर ब्लॉक का किया गया स्थल निरीक्षण , खंड विकास अधिकारी को विकास कार्य को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश , शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों को विकासखंड में कराएं संपन्न , शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध होगी  कार्यवाही।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल निर्देशन में विकास से जुड़े हुए अधिकारीगण अपने अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस क्रम में विकास कार्यक्रमों में शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित के द्वारा मुरादनगर ब्लॉक में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने ब्लॉक के निरीक्षण में पाया कि वृद्धावस्था पेंशन के 360 आवेदन पत्र सत्यापन के लिए लंबित पड़े हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि मुरादनगर ब्लाक के अंतर्गत 4 अस्थाई गौशाला संचालित हैं, जिसमें 225 पशु संग्रहीत हैं। उन्होंने किसानों को संबंधित पशुओं को सरकार की योजना के अंतर्गत सुपुर्दगी करने के निर्देश दिए हैं इस संबंध में उन्होंने किसानों में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ब्लॉक मुरादनगर के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत के द्वारा स्थाई गौशाला का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान तक 15% कार्य अधूरा पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्य को 20 तारीख तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए हैं। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा इस संबंध में अपने ब्लॉक के अंतर्गत गहनता के साथ सर्वेक्षण कार्य कराते हुए वंचित परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाते हुए जॉब दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यहां पर उपस्थित एडीओ कृषि के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अपनी योजनाओं के बारे में किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके सापेक्ष मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित एडीओ कृषि को निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही किसानों के हितार्थ योजनाओं का गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से वर्तमान में विभिन्न अभियान संचालित हो रहे हैं। अतः ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सरकार के सभी संचालित अभियानों को बहुत ही गहनता के साथ संचालित करते हुए विकासखंड की जनता को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लिया जाएगा और जो अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य में शिथिलता बरतेगें उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ