रिपोर्टर आकाश ठाकुर,दिनांक 16 सितम्बर 2019,बागपत:- बागपत में कुछ दिन पहले दिन दहाड़े हुई 15 लाख की लूट का बागपत पुलिस अभी खुलासा भी नही कर पाई थी कि गाजियाबाद से ड्यूटी करके अपने घर लौट रही महिला कॉन्स्टेबल रेनू को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी और स्कूटी, दो लाख रुपए और रेनू का मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। इस लूट की वारदात को बाइक सवार हेलमेट पहने दो बदमाशों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे (709 बी) पर गौरीपुर गॉव के पास अंजाम दिया। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसपी बागपत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और घायल कॉन्स्टेबल रेनू को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रेनू के हाथ मे गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग भी की है। कॉन्स्टेबल रेनू बागपत के लुहारी गाँव मे अपनी ससुराल लौट रही थी और बीच रास्ते मे बदमाशो ने लूट कर उन्हे गोली मार दी। प्रताप गोपेन्द्र यादव, एसपी बागपत का कहना है कि जल्द बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और पुलिस ससुराल से चले आ रहे विवाद को भी इस घटना से जोड़कर चल रही है। बता दें कि बागपत में अचानक से अपराध बढ़ गया है और सुबह एक अधेड़ किसान की भी अज्ञात बदमाशों द्वारा ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी ।
0 टिप्पणियाँ