गाजियाबाद में नहीं लग पा रही अवैध मीट की दुकानों पर रोक :- रिपोर्टर आकाश ठाकुर,दिनांक 12 सितम्बर 2019,
गाजियाबाद :- थाना विजय नगर के अंतर्गत आने वाली चौकी बाईपास के क्षेत्र में राठी मिल के पास चल रहा है। खुलेआम मुर्गा व मछली काटने का व्यापार। जिस जगह यह व्यापार होता है। उसके थोड़ी सी दूरी पर ही मंदिर से स्थित है। यह मुर्गा काटने वाले मछली काटने वाले लोग एक तो खुलेआम बिना किसी पर्दे के मीट काट कर बेच रहे हैं। और मंदिर की भी बिल्कुल शर्म नहीं कर रहे हैं। लगता है। जैसे कि यह दुकाने इनके बाप दादाओं की जमीनों पर सौगात में मिली है। इन लोगों को बिल्कुल भी ना तो किसी का भय है क्योंकि जिस तरीके से यह लोग मीट काटने का कार्य करते हैं।उससे बिल्कुल नहीं लगता कि इन लोगो को शासन-प्रशासन य का जरा भी डर है।ये लोग इतने बेफिक्र है।जैसे कि सब कुछ इन लोगो के हाथ में है।अगर कोई आम आदमी इनको बोलता है। कि भईया यहां से कहीं और दुकान लगा लो।क्योंकि यहां पास में ही मंदिर है।तो ये लोग बोलते है।की हम तो यहां पिछले 15 सालो से यही लगाते हैं।और यही लगाएंगे जिसको जो करना है। कर ले हम यह दुकान नहीं हटाएंगे।
0 टिप्पणियाँ