फ्यूचर लाइन टाईम्स, रिपोर्टर मनोज तोमर, दिनांक 21सितम्बर 2019,गौतम बुद्ध नगर, :- करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर जू-2 में संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में दादरी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।जिसमे आनंदपुर निवासी शशांक कुमार को तहसील अध्यक्ष दादरी बनाया गया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज संगठन का विस्तार करते दादरी तहसील का गठन करते हुए आनंदपुर निवासी शशांक कुमार को तहसील अध्यक्ष, केमराला निवासी गौरव भाटी को तहसील महासचिव,कोट निवासी विकास उर्फ बबली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जू सेक्टर निवासी अमर पांडेय को तहसील उपाध्यक्ष, खंदेडा निवासी समीर शर्मा को तहसील सचिव को नियुक्त किया गया। प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातर समाज ñ हित मे कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य व प्राधिकरण में हो रहे भ्र्ष्टाचार को जड़ से खत्म करना है।जिसके लिए लगातार संगठन का विस्तार किया जा रहा है।
इस मौके पर नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौपी गयी है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेगे।
इस दौरान संस्थापक सदस्य आलोक नागर, जिला सरंक्षक संजय भैया,जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर,देवेंद्र गुर्जर,मनीष भाटी,हरेन्द्र कसाना,अरुण नागर,दीपक भाटी,राकेश नागर,देवेंद्र नागर, पुनीत नागर,रिंकू भड़ाना,सुधीर तोगड़,सुमित तोगड़,हरीश प्रधान,आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ