फ्यूचर लाइन टाईम्स, रिपोर्टर मनोज तोमर, दिनांक 05. सितंबर.2019
गौतमबुद्धनगर : थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी/घरो में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार व कब्जे से 04 कैमरे 08 लैंस एक लाईटमीटर दो अदद बैट्री (कैमरे की) एक अदद ट्रीगर व 16 अदद लैपटॉप दो डीवीआर एक प्रोजेक्टर एक साउण्ड क्राप्ट 15 अदद हाथ की घडी 05 अदद एल0ई0डी0 टीवी व दो कार(घटना में प्रयुक्त) व 17 पीस पेंट का कपडा व 12 पीस शर्ट का कपडा बरामद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार कम्पनी /घरो में चोरी करने वाले शातिर चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान दिनांक 05.09.2019 को पुुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 नोएडा के कुशल नेतृत्व में थाना फेस-III नोएडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अभियुक्तगण से बरामद माल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि यह दो अपने अन्य साथियो समीर वेलकम व अजय उर्फ लविश के साथ मिलकर कम्पनियो व आसपास के सेक्टरो से चोरी करते है और सामान को कम दामो पर रास्ते चलते कबाडियो को बेच देते है तथा बताया कि इन दोनो से जो कैमरे व लैंस आदि सामान मिला है वह इन दोनो ने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर करीब तीन महिने पहले सेक्टर 63 स्थित एक कम्पनी से चोरी किये थे तथा बरामद लैपटाप व अन्य सामान के बारे बताया कि यह सामान भी इन्होने सेक्टर 63 व आसपास के सेक्टरो से चोरी किया गया है । उपरोक्त घटनाओ के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 621/19 धारा 380 व मु0अ0सं0 802/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत है तथा बरामद दोनो कारो के बारे में बताया कि इन्ही दोनो कारो से यह लोग चोरी की घटनाऐ कारित कर सामान को ले जाते है । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1080/19 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है। जो एनसीआर क्षेत्र में कम्पनियो व घरो में चोरी की घटनाऐ करते है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त - लक्ष्मण उर्फ लच्छू पुत्र श्री मदन शाह निवासी ग्राम मियारी थाना सारजान जनपद समस्तीपुर बिहार हाल पता सब्जी मण्डी सेक्टर 62 थाना सेक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर ,नौरेंज उर्फ सद्दाम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी सी 43 सेक्टर 62 के सामने झुग्गी झोपडी थाना सेक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
फरार अभियुक्त- अजय उर्फ लवीश निवासी सेक्टर 122 पर्थला थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, मुकर्रम निवासी ओ 40 वेलकम थाना वेलकम दिल्ली की तलाश जारी है अभियुक्तगण आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 27/17 धारा 380 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, मु0अ0स0 103/17 धारा 3/25 आर्म्स एकट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0 621/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर,मु0अ0सं0 802/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0 1080/19 धारा 414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर,गिरफ्तार करने वाली टीम उ.नि. वरुण पँवार, उ.नि. मान सिंह ,है0का0 कमलेश मिश्रा, है0का0 राजेश , का0 विकास , का0 आशीष , का0 चेतन आनन्द , का0 वरुण चौधरी,थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
0 टिप्पणियाँ