दिशा समिति अध्यक्ष डाॅ महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। रिपोर्टर मनोज तोमर, 13 सितम्बर, 2019 , गोतमबुद्धनगर:- दिशा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेश शर्मा ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से जनपद में जो जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित करते हुए निर्धारित समय अवधि के दौरान उन्हें पूर्ण करने की कार्यवाही करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ तीव्र गति से जन सामान्य को मिल सके।
उन्होंने संचालित योजनाओं की आयोजित बैठक में समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों को सरकार की मंशा के अनुसार संचालित किया जायेइस अवसर पर उनके द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कार्यक्रमों की गहनता के साथ समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में संबंधित अधिकारियों के द्वारा पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यवाही की जाए और समस्त कार्यक्रमों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करते हुए सम्बन्धित को रिपोर्ट उपलब्ध करायें, ताकि उनका लाभ जनता तक पहुंचाया जाए
उन्होंने स्वच्छता अभियान पर बोलते हुये कहा कि सम्बन्धित अधिकारियो के द्वारा अभियान चलाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्लाॅस्टिक व पाॅलीथीन के प्रयोग से होने वाले दुषप्रभाव के सम्बन्ध मेें व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराकर अवगत कराया जायें, ताकि प्लाॅस्टिक व पाॅलीथीन के प्रयोग पर रोक लगायी जा सकें और जल संचय करने के सम्बन्ध में भी निर्देश देते हुये कहा कि जल संचय के सम्बन्ध में भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जायें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने की कार्रवाई की जाए और सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
डॉ महेश शर्मा ने समस्त अधिकारियों का इस अवसर पर यह भी आह्वान किया कि जिन योजनाओं में धनराशि मिलने में यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो उसके संबंध में उन्हें अवगत करा दिया जाए, इस अवसर पर यह भी कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और सरकार की कौशल विकास मिशन योजना का लाभ इस जनपद में अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। अतः इस कार्यक्रम में लगे अधिकारीगण और अधिक गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय आवश्यकता के आधार पर कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाने की कार्रवाई करें
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि माननीय सांसद जी के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में जो निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से उनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा और सरकार के कार्यक्रमों को और अधिक दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए जन सामान्य को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोएडा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक पंकज सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ