-->

जर्जर बिजली का खम्बा दे रहा है हादसे को निमंत्रण !

फ्यूचर लाईन टाइम्स पार्षद चौधरी मुस्तकीम द्वारा कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद विद्युत विभाग नहीं ले रहा सुध, रिपोर्टर गौतम कुमार, साहिबाबाद : साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 66 पसोंडा में जगह-जगह लगे जर्जर विद्युत खम्भे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। पार्षद चौधरी मुस्तकीम ने आठ महीने से  कई बार शिकायती पत्र विभागीय अधिकारियों को देने के उपरांत भी अधिकारी ना तो खंबे को बदलवाने में रुचि दिखा रहे हैं, और ना ही विभागीय प्रशासन इस पर कोई संज्ञान ले रहा है जाहिर है खंबे कभी भी गिर कर लोगों के लिए आफत का सबब बन सकता है| इससे विद्युत विभाग के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है।
मोहल्ला भूमिया मंदिर स्थित गली में लगा विद्युत पोल कई वर्ष पूर्व लगाया गया था यह पोल जर्जर हो चुका है तथा गिरासू हालत में है। यह पोल झुककर एक मकान के ऊपर गिरने की स्थिति में है तथा कभी भी गिर सकता है। यह कभी भी धराशायी हो सकता है। इसके अलावा वार्ड 66 पसोंडा में अन्य जगह भी ऐसे पोल हैं जो गिरासू हालत में हैं। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ