रिपोर्टर मनोज तोमर, 11 सितम्बर 2019,दादरी :- जारचा थाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश सौरव को गोली लगी पूर्व में ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो के जुनपत गांव के पास हुए डबल मर्डर के मामले में चल रहा था फरार। सौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की गोली मारकर की थी हत्या , सौरव पच्चीस हजार रुपए का इनामी बदमाश है ।जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी बिसाहडा रोड के बिजली घर के पास रात मे हुई मुठभेड़ ।
0 टिप्पणियाँ