फ्यूचर लाइन टाइम्स
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से घटना में मोटरसाईकिल, अवैध असलहा, छीना हुआ पर्स व अन्य सामान बरामदः-5 सितंबर 2019 ,रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद : थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा दिनाँक 05-सितंबर-19 को दौराने चैकिंग सिग्नेचर सिटी यमुना के पुस्ते के पास रात 10:00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर वो नही रुके तथा भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया , पुलिस ने फायरिंग में बदमाश दिलबर उर्फ जावेद पुत्र मौ0 इरशाद निवासी अशोक विहार लोनी, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है, व दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश को उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट/चोरी के दर्जनभर मुकदमे पंजीकृत है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ