हिंदू को एनआरसी के कारण नहीं छोड़ना पड़ेगा देश : डॉ० मोहनराव भागवत

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर मनोज तोमर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ० मोहनराव भागवत ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से लोगों के बाहर होने को लेकर लोगों की चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत कहा कि एक भी हिंदू को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. डॉ० भागवत ने स्पष्ट कहा कि एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राष्ट्रों में प्रताड़ना और कष्ट सहने के बाद भारत आए हिंदू यहीं रहेंगे.'
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भागवत जी ने आगे कहा, 'एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं किए गए हिंदुओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आरएसएस उनके साथ खड़ा है. देश में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को एनआरसी के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.' असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की 31 अगस्त को जारी हुई अंतिम सूची में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों के नाम नहीं हैं. इन 19 लाख लोगों में 12 लाख से अधिक हिंदू शामिल हैं. राजस्थान में इस महीने के शुरू में संघ की तीन दिवसीय वार्षिक समन्वय बैठक के दौरान यह चिंता व्यक्त की गई थी कि 'असम में एनआरसी की अंतिम सूची में कई वास्तविक लोग छूट गए थे जिनमें से अधिकतर हिंदू थे.' भागवत का यह बयान इसी चिंता की पृष्ठभूमि में आया है.


Post a Comment

0 Comments