-->

गाजियाबाद भोजपुर ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आर्थिक गणना का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया गया।

गाजियाबाद भोजपुर ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संपूर्ण भारत में होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया गया। रिपोर्टर राम अवध भगत,दिनांक 13सितम्बर 2019,गाजियाबाद:-  सी0एस0सी0 सेंटर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी काम करते हैं। इस बार आर्थिक गणना पेपरलेस होगी, जिसका जिम्मा सीएससी ई-गोवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली को सौंपा गया है। सीएससी के वीएलई घर-घर जाकर इस कार्य को करेंगे। इसके सन्दर्भ में ये ट्रेनिंग हो रही है। सीएससी संचालकों और प्रगणकों को भारत सरकार से आय एन एस एस ओ  रवि करण ने बताया कि आर्थिक गणना का कार्य पहली बार मोबाइल ऐप द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है।  प्रत्येक विद्यमान उधम का डाटा ऑनलाइन करना है, कोई भी उधम छूटना नहीं चाहिए उन्होंने उधम की पहचान कैसे होनी चाहिए। इसके विषय में विस्तारपूर्वक  उपस्थित प्रशिक्षुओं को आर्थिक गणना की बारीकियों से रूबरू कराया। सीएससी जिला प्रबंधक  शहज़ाद अहमद ने उपस्थित प्रशिक्षकों को मोबाइल एप की जानकारी दी मोबाइल एप में डाटा संचालक को समझाया। इस दौरान वी एल ई नरेंद्र पाल, अफ़रोज़ चौधरी, शुभम, आशीष, गौरव आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ