-->

एसएचओ दीपक शर्मा को बुके भेंट कर बधाई देते हुए निष्काम संस्था के सदस्य ।

फ्यूचर लाईन टाइम्स अपराधिक घटनाओं के निरन्तर एवं त्वरित खुलासों पर निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर ने इंदिरापुरम एसएचओ को किया सम्मानित। रिपोर्टर मनोज तोमर,गाजियाबाद : निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने 1करोङ 30 लाख की फिरौती के लिए एक युवती और उसके पिता के अपहरणकर्ता को मात्र 12 घंटे में सकुशल बरामद करनें पर इंदिरापुरम एसएचओ दीपक शर्मा से मुलाकात कर बुके भेंट कर बधाई देते हुए निष्काम संस्था का समृति चिन्ह भेंट किया। मुलाक़ात के दौरान जसमीत सिंह व उनकी टीम के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह एवं एसएचओ इंदिरापुरम दीपक शर्मा को इस केस के लिए कंमडेशन डेस्क अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर हर्ष वयक्त किया एवं दीपक शर्मा के मोदीनगर कोतवाल रहते हुए अपराधिक घटनाओं के भी इसी तरह से निरन्तर व सटीक खुलासे के सराहनीय कार्यों की यादों को ताजा करते हुए एसएचओ दीपक शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर अनुप्रीत कौर, हैप्पी नारंग, विनय चौहान, रविन्द्र सिंह, हिंमाशु शर्मा एवं हरसिमर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ