-->

एसपी सिटी सड़क पर उतरे तो आटो हुए सडक़ से गायब

रिपोर्टर सिधंबाज खान ,दिनांक 13 सितम्बर 2019, गाजियाबाद, साहिबाबाद :- एसपी सिटी ने शुक्रवार की शाम मोहन नगर चौक पर आकर स्वयं वाहनों के कागजातों की जांच की। नतीजा यह हुआ कि सड़क से वाहन गायब हो गए। खासतौर से ऑटो सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे थे और ऑटो से आने जाने वाले लोगों की भीड़ वहां लग गई ।
       जानकारी के अनुसार एसपी सिटी श्लोक कुमार श्लोक कुमार ने शुक्रवार की शाम को स्वयं सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए वाहनों की जांच की ।एसपी सिटी को सड़क पर उतरने की वजह से थाना साहिबाबाद पुलिस और यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई और नतीजा यह रहा कि सड़क से यातायात नियमों के धज्जियां उड़ाने वाले वाहन गायब हो गए ।जिनमें ऑटो प्रमुख रूप से थे ।
.....नतीजा यह रहा कि जो सवारिया ऑटो से अपने घरों को आती जाती हैं उनके लिए मुसीबत बन गई और ऐसे लोगों की भीड़ मोहन नगर चौक पर दिखाई दे रही थी। ऑटो की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाद में लोगों ने मेट्रो अथवा अन्य विकल्पों को अपने घर जाने के लिए चुना। इस अवसर पर 80 आटो और चार बसों के कागजातों को चेक किया गया तथा 47 वाहनों के चालान काटे गए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष साहिबाबाद जेके सिंह एवं सी ओ साहिबाबाद डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने भी यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ