-->

दुजाना में क्षेत्रीय माध्यमिक बालक व बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

रिपोर्टर मनोज तोमर,दिनांक 14 सितम्बर 2019 ,दादरी :- श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना में क्षेत्रीय माध्यमिक(बालक/बालिका) कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें संत विनोबा कालिज, बैदपुरा; आदर्श इण्टर कालिज, तिलपता;  नेताजी सुभाष इण्टर  कालिज, खेडी; नेहरू स्मारक इण्टर कालिज,साकीपुर; राजकीय जू.हा. स्कूल छिडौली; राजकीय इण्टर कालिज, बादलपुर; राजा नैन सिंह आर्य कालिज कचैडा़ सहित दर्जनों स्कूल प्रतिभागी बने। सीनियर व जूनियर बालक वर्ग में श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना प्रथम व राजा नैन सिंह आर्य कालिज द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में राजकीय इण्टर कालिज बादलपुर प्रथम व श्री गाँधी इण्टर कालिज दुजाना द्वितीय रहा । इस अवसर पर प्रधानाचार्य  ऋषिपाल नागर, श्री नरेन्द्र भडाना ,सुनील नागर (बाबा),रणवीर नागर, ब्रहमप्रकाश कसाना , प्रवीन नागर, नरेन्द्र नागर सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ