रिपोर्टर आकाश ठाकुर,दिनांक 12 सितम्बर 2019, गाजियाबाद :- कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में विराजमान गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया I बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि 2 सितंबर से आज तक धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव I शाम 4:30 बजे बटालियन के मुख्य पुजारी चंचल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा एवं आरती की गई व गणपति बप्पा को मंदिर से फूलों से सजी हुई गाड़ी में रखा गया I गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाकर सभी जवानों ने गणपति बप्पा को विदाई दी ढोल ताशे एवं डीजे के साथ नाच गाकर गणपति बप्पा को गेट तक पूरी बटालियन के जवानों ने विदाई दी, उसके उपरांत कमला नेहरू नगर कॉलोनी में जहां जवानों के परिवार रहते हैं वहां पर गणपति बप्पा को ले जाया गया महिलाओं ने एवं बच्चों ने नाच गाते हुए खूब आनंद उठाया, उसके उपरांत डासना नहर में रात को 8:45 पर अंतिम आरती कर विसर्जन किया गया I
इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव, डॉक्टर जेके पांडेय, सीएमओ (एसजी) डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह, बेगराज मीणा, कुलीश आनन्द, रविंद्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, श्रीनिवास, पंकज मिश्रा सूबेदार मेजर राजकुमार, इंस्पेक्टर सीपी जोशी, सुब्रत कुमार समेत नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ के प्रशिक्षणार्थी एवं तमाम जवान उपस्थित रहे I
0 टिप्पणियाँ