-->

धरोहर संस्था के अभिन्न अंग है कुंदन सिंह रावत

रिपोर्टर मनोज तोमर,11 सितम्बर 2019  गाजियाबाद :- कुंदन सिंह रावत जब दिल्ली आये  मयूर विहार दो व ईस्ट विनोद नगर मैं जो रामलीला होती थी उसमें कुंदन सिंह ने दो साल तारिका का अभिनय रोल करा आगे, जब से इंदिरापुरम आये थे,  उसके बाद 2007 से धरोहर परिवार से जुड़ गये ,धरोहर रामलीला मैं अनेक पाठ किए हैं 2 साल तारिका का रोल किया आगे 2 साल सुग्रीव का रोल निभाया छविराजा केवट परिवार आगे 10 साल से  न्याय खण्ड प्रथम में छत्रपति शिवजी पार्क में धरोहर रामलीला मेंअनेक रोल करते आये है आगे भी करते रहेंगे,आज हमारी धरोहर रामलीला  की चौदहवीं लव कुश रामलीला होने जा रही है ट्रांस हिंडन गाजियाबाद में धरोहर रामलीला का नाम नंबर 1 पर है श्री रावत जी धरोहर रामलीला में सबसे पहले  सदस्य बनाया गया फिर  उपाध्यक्ष बनाया गया आज  प्रभु रामचन्द्र की कृपा से मैं इस धरोहर रामलीला का संस्कृति उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है रावत उत्तराखंड भिकियासैंण का रहने वाले है 
   कुंदन सिंह रावत धरोहर संस्था के अभिन्न अंग है इसवर्ष धरोहर रामलीला में कई महत्वपूर्ण किरदारों की भूमिका निभाने वाले है 
अध्यक्ष संदीप  रावत, महासचिव लक्ष्मण बोहरा, सयोजक मोहन सिंह नेगी,व मीडिया प्रभारी शिवराज रावत  तथा रामलीला अध्यक्ष रतन सिंह बोरा समस्त धरोहर टीम सभी सदस्य अपने अथक पर्यास से रामलीला को ट्रान्स हिन्डन छेत्र में  नम्बर एक बनाने में जुटे हुये है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ