रिपोर्टर मनोज तोमर,गाजियाबाद:-
इंदिरापुरम इस वर्ष धरोहर की रामलीला में मुख्य थीम पर्यावरण असंतुलन रहेगा । जिस कारण बिगड़ता मौसम, लगभग पूरे देश मे बढ़ रहा बाढ़ का भयंकर प्रकोप , त्रासदी और त्रासदी में मानवजीवन की असमय बलि, बिखरते-बिछुड़ते-बिलखते-बरबादी की ओर जाते परिवार , इन सबकी वजह हम ही है, बढ़ता प्रदूषण, कटते जंगल, नदियों में बढ़े-बढ़े बांध बनाकर नदियों का रुख - स्वभाव और रास्ता बदला जा रहा है इन सब कारणों से आज के बच्चों को अवगत कराकर उन्हें पर्यावरण और प्लास्टिक के प्रति सचेत करना होगा पोस्टर और चार्ट के माध्यम से बच्चों को जागरूक करना होगा धरोहर संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ अपनी 14 वा विशाल लव-कुश रामलीला का आयोजन 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2019 तक , उत्तराखंड की पारंपरिक भीमताली शैली में रामलीला करने जा रही है धरोहर रामलीला समिति इसी क्रम को आगे बढ़ने हेतु शिवजी पार्क न्याय खंड प्रथम में बड़े धूमधाम के साथ आचार्य नरेन्द्र जेदील द्वारा शुद्व मंत्रोउच्चारण कर सभी कार्यकारणी व सभी पत्रो को कलावा बाँध कर हवन व सुदिकरण कर भूमि पूजन का कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन किया गया। जिसमें कार्यकारणी के धरोहर अध्यक्ष श्री संदीप रावत, महासचिव लक्ष्मण बोहरा,सरंक्षक चंदन गुसाई, विमला रावत, दिनेश घिल्डियाल, संस्कृति अध्यक्ष लता वबाड़ी,रामलीला अध्यक्ष श्री रतन बोरा,सयोजक श्री मोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह बिष्ट, कमल जोशी, धरोहर के संस्कृति उपाध्यक्ष कमल पटवाल,अनिल रतूड़ी,शांति खुल्वे, राजेन्द्र रावत, सचिव हेमा बिष्ट, व भुवन चंद्र तिवारी जी व त्रिभुवन जोशी , कमल पटवाल, रविन्द्र बिष्ट ,गोपाल सिंह, उमेश भट्ट,सलाहकार श्री राजपाल पयाल ,हरीश कराकोटी, हरेन्द्र चौहान व सार्थक पर्यास के संस्थापक श्री उमेश पंत जी ,नवीन खोलिया जी ,लक्ष्मी रावत, संगीता रावत ,राधा जोशी,इंद्रा बिष्ट सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण आहुति दे कर भूमि पूजन को सम्पन्न किया।
0 टिप्पणियाँ