-->

दादरी में खराब रास्ता , बडे हादसे को निमंत्रण तो नहीं ?

रिपोर्टर सौरभ शर्मा,दिनांक 15 सितम्बर 2019,दादरी:- दादरी नगर के मुख्य मार्ग पर धर्मशाला के सामने रोड धंसा हुआ है आने जाने वालो के साथ कभी भी बडा हादसा होने का इंतजार कर रहा है । दादरी मेन रोड पर काफी राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है । रात के समय एक परिवार मोटरसाइकिल पर सवार थे अचानक गड्ढे में गिर जाने से गंभीर चोटे लगी है । कहीं ये खराब रोड किसी बडे हादसे को निमंत्रण तो नहीं?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ