रिपोर्टर मनोज तोमर , दादरी:- गणेश यात्रा मैं 151 मूर्तियां विसर्जन की जिसमें मुख्य रूप से पिंकी भैया अमित प्रजापति सरवन चंदेल संकेत कटारा रवि हिंदू मोनू शर्मा कपिल गोस्वामी कपिल प्रजापति रवि प्रजापति कन्हैया शर्मा मौजूद रहे और पिंकी भैया ने इस यात्रा के जरिए एक संदेश दिया हर हिंदू को अपने हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए और ऐसे ही सभी भाई मिलकर जगह-जगह ऐसी यात्राओं का आयोजन करें ताकि हर हिंदू संगठित रहें ।
0 टिप्पणियाँ