-->

चिकित्सकों एवं चिकित्सालयों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्धारित समय के भीतर उपलब्ध हो

फ्यूचर लाईन टाईम्स,रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद :  उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप वेबसाइट के माध्यम से समस्त चिकित्सकों एवं चिकित्सालयों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्धारित समय अवधि के भीतर उपलब्ध हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंडल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आईएमए के सदस्य एवं चिकित्सकों के द्वारा भाग लिया गया। मंत्री  ने महत्वपूर्ण बैठक में ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईएमए के सदस्यों चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि आने वाली मूलभूत समस्याओं के संबंध में लिखित रूप से जानकारी उन्हें उपलब्ध करा दी जाए ताकि संबंधित वेबसाइट में यदि किसी बदलाव की आवश्यकता हो तो उसे ठीक कराया जा सके। आईएमए के सदस्यों एवं चिकित्सकों के द्वारा मंत्री अतुल गर्ग को ऑनलाइन आवेदन करने में फायर सेफ्टी, नक्शा, ईटीपी आदि समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। मंत्री अतुल गर्ग ने इस अवसर पर संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त आवेदन पत्रों पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं शासन एवं सरकार स्तर की हैं उनके संबंध में उन्हें अवगत कराया जाए ताकि ऐसे प्रकरणों में उच्च स्तरीय कार्यवाही संभव हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ