भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनवीएसपी मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया।

फ्यूचर लाईन टाइम्स , गाजियाबाद : मतदाता सत्यापन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी ऐप का शुभारंभ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसके सिंह की अध्यक्षता में आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, रिपोर्टर राम अवध  भगत , गाजियाबाद : सभी संबंधित अधिकारियों, समस्त बीएलओ को नए ऐप के बारे में दी गई तकनीकी जानकारी दी गई सभी मतदाताओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा अपने नाम एवं पते में शुद्धिकरण कराने में मिलेगी सुविधा, मोबाइल के माध्यम से सभी मतदाता इस ऐप का उठा सकेंगे लाभ। भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को जनपद गाजियाबाद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समस्त मतदाताओं को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके और जनपद की मतदाता सूची आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार की जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आईटीएस कॉलेज मोहन नगर के सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस के सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनवीएसपी मोबाइल ऐप का विधिवत रूप से शुभारंभ भी किया गया। आयोग के इस महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप का सभी बीएलओ, अधिकारीगण एवं जनपद के सभी मतदाता भरपूर लाभ उठा सकें इस उद्देश्य से एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय अग्रवाल के द्वारा एक प्रशिक्षण आयोजित करते हुए एनवीएसपी मोबाइल ऐप के संचालन एवं उसकी तकनीकी जानकारी विस्तार परक रूप से सभी अधिकारियों एवं बीएलओ को उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कंप्यूटर डिस्पले के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं बीएलओ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को एनवीएसपी ऐप के लोड करने तथा उसके संचालन करने एवं ऐप पर किस प्रकार से आवेदन करने तथा शुद्धिकरण करने आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक सभी अधिकारियों एवं बीएलओ को जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके सिंह ने उपस्थित अधिकारियों समस्त बीएलओ एवं गणमान्य व्यक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध है। लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः जनपद गाजियाबाद में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम एवं पते में अशुद्धियों के शुद्धीकरण करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें ऐसे मतदाता जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है वह अपना फार्म 6 भरते हुए अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं वहीं दूसरी ओर आज शुरू किए गए मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज एनवीएसपी महत्वपूर्ण ऐप का शुभारंभ किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता अपने मोबाइल पर एनवीएसपी ऐप का प्रयोग करते हुए अपने विभिन्न प्रकार के आवेदन मतदाता सूचियों के संबंध में कर सकता है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों समस्त बीएलओ का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संबंधित मोबाइल ऐप का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के इस नए ऐप का लाभ उठाते हुए छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन दर्ज करा सकें। सभी अधिकारियों एवं बीएलओ के द्वारा एनवीएसपी ऐप का गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इसके संचालन की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली जाए ताकि सभी अपने अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण सुविधा का प्रयोग करते हुए अपने अपने मतदाता सूची को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए यह सुनहरा अवसर है। अतः अधिक से अधिक जनसामान्य आयोग की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम की विधिवत रूप से अपर जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर आदित्य कुमार प्रजापति, तहसीलदार सदर प्रवर्धन सिंह, तहसीलदार लोनी प्रकाश सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Post a Comment

0 Comments