-->

बरौला सीवर जाम की समस्या का जल्द निस्तारण होगा !

फ्यूचर लाईन टाइम्स , रिपोर्टर मनोज तोमर, नोएडा : दिनांक 3 सितंबर 2019 ,27 अगस्त को सीओ महोदया को दिये गये प्रार्थना पत्र बरौला सीवर जाम की समस्या के संबंध मे ,का संज्ञान लेकर नोएडा अधिकारी (राजेश कुमार असिस्टैंट इंजीनियर व जेई नथोली सिंह ) ने गली नंबर 3 , पम्म नंबर 2 के पास बरौला का मौक़ा मुआयना कर गंभीर समस्या है यह माना और  बड़ी लाईन डाल कर सीवर की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और हमने अधिकारियों को बताया कि यह समस्या गाँव की आम समस्या हो रही है जिसका जल्द समाधान किया जाये जिससे ग्रामीणो को इस गंदगी से मुक्ति मिले नही तो किसानो की अनदेखी हमारा संगठन किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही करेगा । चौधरी बीसी प्रधान 
   प्रदेश महामंत्री भाकियू भानु ने विशेष  सहयोग के लिए सीओ महोदया व मीडिया बंधुओ का धन्यवाद किया और कहा कि आपकी वजह से ग्रामीणो को नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सकेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ