रिपोर्टर राम अवध भगत ,दिनांक 16 सितम्बर 2019, गाजियाबाद :- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार रावत ने आमजन को सूचित किया है कि मृतक रोशन पुत्र रमेश की दिनांक 09 मई 2019 को दौरान उपचार जी०टी०बी० चिकित्सालय , नई दिल्ली मे मृत्यु होने के सम्बन्ध मे मृत्यु की परिस्थितियों की मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है । यदि किसी व्यक्ति को इस सम्बन्ध में कोई साक्ष्य / प्रपत्र प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 20 सितम्बर 2019 को सायं चार बजे तक जांच अधिकारी महेन्द्र कुमार रावत , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , कोर्ट सं० - 8 , गाजियाबाद के न्यायालय सं० - 38 मे प्रस्तुत कर सकता है ।
0 टिप्पणियाँ