बड़ी लापरवाही शासन प्रशासन मौन क्यों

नगर निगम के नियमो की उड़ रही है धज्जिया,खुले में चल रही अवैध मीट काटने की दुकाने और उन पर बिक रही प्लास्टिक पोलोथीन पर नही लग पा रही रोक,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद: थाना विजय नगर के अंतर्गत आने वाली चौकी बाईपास के क्षेत्र में राठी मिल के पास चल रहा है। खुलेआम मुर्गा व मछली काटने का व्यापार। जिस स्थान पर यह व्यापार होता है। उसके थोड़ी ही दूरी पर मंदिर स्थित है मंदिर के पास होना कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है  क्योंकि यहां पर ऐसे  असामाजिक लोगों का आना जाना लगा रहता है अगर दुर्भाग्य से कोई घटना यहां पर घट गई तो उसका जिम्मेवार कौन होगा ?  मुर्गा और मछली काटने वाले खुले आम बिना किसी अनुमति के, बिना साफ सफाई किए एवं बिना किसी पर्दे के  मुर्गा में मछली बेच रहे हैं । जिस तरीके से ये लोग मीट काटने का कार्य करते हैं।उससे बिल्कुल नहीं लगता कि इन लोगो को शासन-प्रशासन का जरा भी खौफ है ये लोग इतने बेफिक्र है। जैसे कि सब कुछ इन लोगो के हाथ में है । यहां पिछले 15  वर्षों से अवैध रूप से मांस की दुकानें चलाई जा रही है अगर इन लोगों के पास अनुमति भी है तो यह अनुमति किस आधार पर  दुकानदारों को दी गई है वहीं दूसरी तरफ पूरा देश पॉलिथीन के  खिलाफ है  लेकिन  यहां पर  कानून की  हंसी उड़ाते हुए खुले में पॉलिथीन में मांस दिया जा रहा है ।


Post a Comment

0 Comments