-->

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का कार्यकर्ता सम्मेलन ।

रिपोर्टर तोमर तोमर ,दिल्ली -:अखिल भारतीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ संगोष्ठी नई दिल्ली के इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में सम्पन्न हुई । परिषद के सम्पूर्ण प्रदेशों के अध्यक्ष व संयोजक सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ देश के विविध जिलाध्यक्ष व सभी पदाधिकारी और हजारों की संख्या में सदस्यगणों की उपस्थिति रही जिसमें परिषद के संरक्षक पण्डित  जुगुल किशोर तिवारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित  नीतीश तिवारी , राष्ट्रीय प्रवक्ता पण्डित अभिलाषा द्विवेदी , राष्ट्रीय सचिव पण्डित रेनू पाठक , उत्तर प्रदेश महासचिव पण्डित अरविन्द तिवारी , बुन्देलखण्ड विस्तारक पण्डित सुखेन्द्र द्विवेदी , विस्तारक प्रकोष्ठ पण्डित सोनू गर्ग , महोबा संरक्षक पण्डित श्यामकिशोर मिश्रा , महोबा जिलाध्यक्ष पण्डित अनुज तिवारी , हमीरपुर जिलाध्यक्ष पण्डित रमाकान्त शुक्ला , चित्रकूट संरक्षक पण्डित अनिल अनिवार्य  व पण्डित सुनील नवोदित , चित्रकूट जिलाध्यक्ष बृजगोपाल त्रिपाठी , व चित्रकूट महिला जिलाध्यक्ष पण्डित रचना द्विवेदी , बाँदा जिलाध्यक्ष पण्डित सचिन चतुर्वेदी , सदस्य पण्डित सत्यम शुक्ला , पण्डित रामानन्द तिवारी ,मीडिया प्रभारी एवं कैमरामैन अमित चौरसिया गौरव पण्डित अमोल उपाध्याय जी, पण्डित राहुल शुक्ला , पण्डित मनीष पाण्डेय , भोजपुरी एक्टर व गायक पण्डित बृजभूषण पाण्डेय  व पण्डित पिंकी पाण्डेय , इत्यादि बन्धु उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ