25 सितंबर को सैकड़ों किसान नोएडा से मेरठ प्रस्थान करेंगे

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 23 सितम्बर 2019,रिपोर्टर मनोज तोमर, नोएडा : प्रदेश सरकार द्वारा बढाई गयी बिजली की दरों के विरोध भारतीय किसान यूनियन भानु दिन बुधवार 25 सितंबर को उत्तरप्रदेश के बिजली विभाग के चारों महानिदेशक कार्यालयों लखनऊ,आगरा, बनारस व मेरठ मे पंचायत कर विरोध प्रदर्शन करेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पंचायत मेरठ मे होगी जिसमें मेरठ ,मुज़फ़्फ़रनगर 
सहारनपुर,  बरेली, अमरोहा, हापुड, शामली,बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ और गोतमबुद्धनगर सहित 12 जिलों के किसान जुटेेगे। इसकी तैयारी के लिए गोतमबुद्धनगर  के कार्यकर्ताओं एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा राजपाल व संचालन सुभाष भाटी ने किया बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ रोष जाहिर किया गया और निर्णय लिया गया कि,हजारों की संख्या में किसान मेरठ पहुँचेगें ।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि, बिजली के बार बार रेट बढा कर आम जनता व किसानों को प्रताडित कर रही है। किसान रात दिन मेहनत कर देश के लिए अन्न व फल सब्ज़ी और दूध पैदा करता है और उसे फसल के पूरे दाम नहीं मिलते । सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान पूरे देश में क़र्ज़ में डूबता चला जा रहा है और आत्महत्या करने को मजबूर है । किसानों को खेती के लिए फ़्री बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए । 
प्रदेश महामन्त्री बीसी प्रधान ने कहा कि, प्रदेश सरकार बिजली के दाम बढा कर आम जनता व किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिसे भाकियू भानु कतई बरदास्त नहीं करेगी। बढी दरें वापस हो व खेती के लिए किसानों को बिजली फ़्री नहीं की गयी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन खडा कर दिया जाएगा। 25 सितंबर को सैकड़ों किसान नोएडा से मेरठ प्रस्थान करेंगे ।
   बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अरूण शर्मा ,ओमप्रकाश गुर्जर ,रामकेश गुर्जर, प्रेमसिह भाटी ,विकास गुर्जर , महैंदर चौहान, राजबीर मुखिया, कोशिंदर यादव, रवि यादव, कर्मवीर गुर्जर , अनिल बैसोया, कमल कसाना, चंदरे कश्यप ,संतराम अवाना, सुंदर बाबा, बालकराम कश्यप, हरमिन कश्यप ,आनंद भाटी, रामनिवास अवाना,प्रोफ़ेसर धर्मेंदर भाटी विक्रम प्रधान राजकुमार जाटव सोनू कश्यप इत्यादि मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments