रिपोर्टर अजीत रावत,नोएडा : 100 न0 पर सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 79 में पार्क में एक पुरुष का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर prv 1852 एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 50 वर्ष का शव पार्क में पडा था। जिसे हिला दुलाकार देखा तो साँस चल रही थी जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यदि मृतक के संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो तो कृपया थाना सेक्टर 49 को 9870395065 पर सूचित करने का कष्ट करें।थानाध्यक्ष सेक्टर 49 नोएडा
0 टिप्पणियाँ