रिपोर्टर मनोज तोमर, दादरी : समस्त क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि आजकल बच्चो की चोरी के सम्बंध में काफी झूठी खबरें प्रसारित हो रही हैं ।
परंतु सारी खबरें झूठी नही है आज विधा कालोनी दादरी माधव फार्म के पास घर के गेट से 2 साल की बच्ची को मुँह पर कपडे बांधे दो लडके बाइक पर बैठाकर ले गये। बच्चे की मां उनके पीछे भी भागी लेकिन असफल रही । अपने बच्चो का भी थोडा ध्यान रखें और आप सभी से विनती है अगर कोई ऐसा अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें उस व्यक्ति पर नजर बनाए रखें , सावधानी हटी दुर्घटना घटी, अंधे को जागरूक करें एवंं सतर्क रहें राजकुमाार आर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता "जन आंदोलन" एक सामाजिक संगठन
0 टिप्पणियाँ