रिपोर्टर अजय रावत , गाजियाबाद : सिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंद ग्राम निवासी राजकुमार ने 25 अगस्त को थाईलैंड में हुई कामनवेल्थ इंटरनेशनल क्लास 2 शूटिंग चैंपियनशिप के 15 मीटर क्रेशबो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ गाजियाबाद का नाम रोशन किया है राजकुमार ने एकदिवसीय कामनवेल्थ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कंबोडिया के खिलाड़ी को 90-60 के स्कोर से हराकर 15 मीटर क्रेशबो शूटिंग चैंपियनशिप को अपने नाम किया राजकुमार के कोच अनिल कौशिक ने बताया कि राजकुमार ने फाइनल मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कबोड़िया के खिलाड़ियों को मात दी। राजकुमार का 26 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया अगला लक्ष्य अप्रैल में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का है इसके लिए वह सुबह शाम प्रैक्टिस कर के अपने खेल को और बेहतर कर रहे हैं राजकुमार के पिता चंद्रपाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है बेटे की जीत पर उन्होंने बताया कि राजकुमार में शूटिंग खेल के प्रति लगन बचपन से है उम्मीद है अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत और गाजियाबाद का नाम रोशन करेगा
राजकुमार का मोबाइल नम्बर 7217726070
0 टिप्पणियाँ