-->

कविनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे नगदी व हथियार सहित गिरफ्तार

 रिपोर्टर अजीत रावत , गाजियाबाद : थाना कविनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे मय लुट के मोबाइल , सोने के आभूषण , नगदी व हथियार सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय द्वारा लुटेरे / चोरो व शातिर अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारीय द्वितीय महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कविनगर महोदय के नेतृत्व दिनांक 26 / 08 / 2019 की रात्रि को चोकी प्रभारी सै09 राजनगर उ0नि0  चौकी प्रभारी अवन्तिका उ0नि0 श्री कपिल कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 शातिर लुटेरे हथियारों से लैस होकर पासपोर्ट कार्यालय के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं । जो आये दिन लूट व छीना झपटी की घटनाओ को अन्जाम देते रहते है तथा लगभग एक माह पूर्व राजेन्द्र नगर क्षेत्र में हुई महिला के साथ हई चैन लूट में सीसीटीवी फुटेज में भी यही लोग आये हुये थे इस सूचना पर उपरोक्त उ0नि0 मय हमराहीयान साथ टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान के पास चैकिंग करने लगे तभी 02 व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की अपाचे से पुलिस की तरफ आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर वापस मोटर साईकिल को मोडकर भागने लगे बदमाश का शक होने पर रुकने को कहा तो नहीं रुके तब एक बारगी दबिश देकर घेर घोटकर दिनांक 28 . 08 . 19 को समय करीब 22 . 30 बजे पासपोर्ट कार्यालय हापुड चुंगी चौराहे के पास दोनो व्यक्तियों को पकड लिया जिनकी बारी बारी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 मोबाइल चोरी , 01 तमंचा मय 02 कारतूस . 32 बोर , 01 चाकू , सोने के आभूषण , लूट की नगदी व 01 बिना नम्बर प्लेट की आपाची मोटर साईकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण रमन व विवेक ने बताया कि हम लोग गाजियाबाद के अलग अलग क्षेत्रों से मोटर साईकिलों से घूम घूमकर अकेली जा रही महिलाओं व पुरुषो से पर्स  मोबाइल चैन व नगदी आदि सामान चाकू व तमंचा दिखाकर लूटकर भाग जाते हैं हम लोगों ने करीब 02 दर्जन से अधिक मोबाईल चैन एवं पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है जिनमें से कुछ सामान हमने बेच दिया है तथा कुछ सामान ये है जो हमारे पास मिला है ये सारा माल हमने पिछले कुछ दिनो मे कई जगह से राह चलते लोगो से लूटा है । अभियुक्त का नाम पता 1 . विवेक पाठक पुत्र सुबोध पाठक नि0 वृन्दावन गार्डन थाना साहिबाबाद  गाजियाबाद । 2 . रमन पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी नि0 जनकपुरी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद । अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण मोबाईल चोरी का सम्बन्धित मु0अ0स01954 / 18 धारा 379 / 411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद 01 तमंचा 32बोर मय 02 जिन्दा कारतूस सम्बन्धित मुकदमा संख्या 1758 / 18 धारा 3 / 25 आस एक्ट थाना कविनगर 301 सम्बन्धित मु0अ0स0 1757 / 19 धारा 3 / 25 आर्मस एक्टं धाना कविनगर गा०बाद 01 सोने की अगुठी ( महिला की ) सम्बन्धित मु0अ0स0 1596 / 19 धारा 3921411 भादवि थाना कविनगर । सोने की  अंगूठी ( पुरुष की ) सम्बन्धित मु0अ0स0 1830 / 19 धारा 3921411 भादवि थाना कविनगर  गाजियाबाद 8 - 01 सोने की चैन सम्बन्धित मु0अ0स0 1336 / 19 धारा 392 / 411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद 7 - 04 हजार रुपये नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 1943 / 19 धारा 392 / 411 भादवि थाना कविनगर एक आपाची मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु0अ0स0 1758 / 19 धारा 414 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद दोनों अपराधियों पर अन्य थानों में भी अनेक मुकदमे दर्ज है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ