रिपोर्टर अजीत रावत ,गाजियाबाद : थाना सिहानी गेट पलिस टीम द्वारा अवैध अस्लाहों सहित 03 अभिगण को किया गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद मे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के सफल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट श्री उमेश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27 / 08 / 19 को सिहानीगेट की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों से 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 कार0 4 02 अदद नाजायज चाकू सहित एएलटी चौराहा मेरठ रोड से समय 00 . 30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता : 1 - गोल्डी उर्फ सुमित पुत्र विनय कुमार निवासी - ब्रज विहार थाना - मुरादनगर गाजियाबाद 2 - बिट्ट पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी - ग्राम गढ़ी थाना - सिहानी गेट गाजियाबाद 3 - अरूण पुत्र लोकेश निवासी - ग्रामडेरी बच्छा थाना - बादलपुर गौतमबुद्धनगर बरामदगी 1 - एक पिर टल 32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामदा अभियुक्त गोल्डी उर्फ सुमित 2 - दो अदद चाकू नाजायज बरामदा अभियुक्त लिटू व अरूण उपरोक्त आपराधिक इतिहास अभियुक्त मु0अ0सं0 1323 / 19 धारा 3 / 25 आर्स एक्ट थाना सिहानीगेट गा०बाद मु0अ0स0 1324 / 19 धारा 4 / 25 ए एक्ट थाना सिहानी गेट गा०बाद मु0अ0स0 1325 / 19 धारा 4 / 25 ए एक्ट थाना सिहानी गेट गाबाद गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम : 1 - उ0नि0 श्री विकास शर्मा 2 उ0नि0 श्री मनीष सिंह 3 - उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार 4 - का0 2355 नीरज 5 - का० 759 अक्षय कुमार
0 टिप्पणियाँ