दादरी: कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट स्कूल में सोमवार को मकरसंक्रांति और लोहड़ी पर्व बड़े उत्साह एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और विद्यालय कर्मचारी भारी संख्या में शामिल हुए तथा रंगारंग प्रस्तुति और पूजा-अर्चना के माध्यम से पर्व की भावना को जीवंत किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनों पर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाए गए। बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर पूजा की, गीत गाए तथा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाया। सभी ने प्रसाद स्वरूप तिल-सकड़ी तथा मूंगफली ग्रहण की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण विद्यालय के डायरेक्टर संदीप भाटी द्वारा कर्मचारियों को गर्म कपड़े वितरित करना रहा। शरद मौसम में गर्म वस्त्र प्राप्त कर कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। विद्यालय प्रबंधन ने इसे सामाजिक संवेदना से जुड़ी पहल बताया।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और कर्मचारियों को मकरसंक्रांति व लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और भारतीय पर्वों की सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे और उत्सव का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ