दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक चिल्ला गांव में आज जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने संवाद और लिखित दोनों माध्यमों से अपनी समस्याएँ एवं मांगें स्थानीय विधायक श्री रविकांत उज्जैनवाल के समक्ष रखीं तथा इनके शीघ्र निवारण का अनुरोध किया।
विधायक रविकांत जी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम, एसएचओ, तहसीलदार, तथा विभिन्न विभागों—डीडीए, दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आईजीएल और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अधिकारियों के स्वागत के साथ हुई।
इस अवसर पर आरडब्लूए चिल्ला गांव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने गांव के प्रमुख विकासात्मक मुद्दे विधायक के समक्ष रखे। उन्होंने शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बढ़े हुए बिजली बिलों, श्मशान घाट को मास्टर प्लान में शामिल करने, चिल्ला गांव में खेल मैदान की मांग, मेट्रो स्टेशन पर चिल्ला गांव का नाम दर्ज कराने, गर्ल्स कॉलेज, गांव में लाइब्रेरी और अस्पताल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को विस्तार से रखा और संबंधित प्रार्थना पत्र भी विधायक को सौंपे।
आरडब्लूए के उपाध्यक्ष हितेंद्र डेढ़ा ने बताया कि वह वर्षों से गांव की समस्याएँ उठाते आ रहे हैं, पर समाधान नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि अब विधायक रविकांत से उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके ऊर्जावान प्रयासों से चिल्ला गांव में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। कार्यक्रम में चिल्ला गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित आरडब्लूए जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ