-->

वंशिका चौधरी ने सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए भरा नामांकन

रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2025 – सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। आज, नामांकन के दूसरे दिन, अधिवक्ता वंशिका चौधरी ने महिला कार्यकारी सदस्य (Lady Member Executive Below 10 Years) पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने वंशिका चौधरी को अपना समर्थन दिया।

वंशिका चौधरी ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य युवा अधिवक्ताओं, विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना और उनके हितों के लिए काम करना है। उन्होंने कहा, "मैं महिला अधिवक्ताओं की आवाज़ बुलंद करने और न्यायिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहूंगी।"

नामांकन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने वंशिका चौधरी के अनुभव और कार्यशैली की सराहना की और उन्हें योग्य उम्मीदवार बताया। अधिवक्ताओं का कहना था कि युवा और ऊर्जावान प्रत्याशी के रूप में वंशिका चौधरी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होंगी।

सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन का यह चुनाव अधिवक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदान प्रक्रिया जल्द ही संपन्न होगी और इसके नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ