-->

आर ॰वी ॰नॉर्थलैंड स्कूल चिठेडा दादरी में हुआ सचित्र जीवनी का शुभारंभ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि आज सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री मान्य श्रीं नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर आधारित सचित्र जीवनी का शुभारंभ आर ॰वी ॰नॉर्थलैंड स्कूल चिठेडा दादरी में हुआ सचित्र जीवनी का शुभारंभ जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी  फीता काटकर किया भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने सचित्र जीवनी के शुभारंभ  पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के बाल्य अवस्था के संघर्ष और राजनीति के शिखर तक की सारी कहानी सचित्रों के साथ इस सचित्र जीवनी प्रदर्शनी में  देखने को मिलेगी और उन्होंने प्रदर्शनी को देखने के लिये ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को देखने का आवाहन कर भाजपा के सदस्य  बनने के लिये 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यता लेने का आग्रह किया इस अवसर पर मुख्यरूप से ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक दीपक भारद्वाज सह संयोजक रवि जिंदल इंद्रजीत टाइगर कर्मवीर आर्य राजीव सिंघल संजय भाटी भिखारी सिंह नरेंद्र शर्मा दिनेश भाटी संगीता रावल जयवीर सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ