-->

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बारह सूत्रीय माँगो लेकर एसडीएम जितेंद्र गौतम व एसीपी वीर कुमार को ज्ञापन सौपा ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष मनोज मावी गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बारह सूत्रीय माँगो लेकर  एसडीएम जितेंद्र गौतम व एसीपी वीर कुमार को ज्ञापन सौपा जिसमें मुख्य रूप से अस्तौली गाँव में बन रहे डंपिंग ग्राउंड का निस्तारण आदि भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष मनोज मावी ने बताया कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर प्राधिकरण द्वारा किसानों की माँगो का निस्तारण नहीं किया गया था जिसको लेकर 30 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक बड़ी महापंचायत की जाएगी जिसकी बिगुल जिलाध्यक्ष मावी जी फूक चुके है जिसको लेकर भाकियू टिकैत गाँवो में विस्तार किया जा रहा है इस मौके पर मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा,नगर अध्यक्ष विपिन तंवर,जिला प्रवक्ता नवीन कसाना,जिला उपाध्यक्ष अमित नागर,नवनीत खटाना,जेपी मावी,सुरेंद्र मावी,कर्मवीर मावी जिला मीडिया प्रभारी सुमित कसाना जिला सचिव नीतेश नागर, ग्राम अध्यक्ष भूड़ा विकास नागर,श्रीपहलवान ग्राम अध्यक्ष खैरपुर शेखर खारी और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
                          
              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ