हापुड़।आज बुधवार को पिलखुवा छिजारसी के टोल प्लाजा पर आए दिन किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और टोल मैनेजर को सख्त लहजे में समझाते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न भारतीय किसान यूनियन अजगर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में अगर सूचना मिली की किसानों के साथ अभद्रता की गई तो अनिश्चितकालीन के लिए टोल फ्री करा दिया जाएगा भारतीय किसान यूनियन अजगर के टोल घेराव व टोल फ्री की सूचना पर टोल मैनेजर ने कहां की भविष्य में किसानों के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा इस आश्वासन पर वाक्यों के कार्यकर्ताओं ने टोल पर से धरना खत्म कर दिया प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा।जिसमें मुख्य माँगे किसानों से अवैध टोल वसूली पर रोक । व स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार की माँगे थी धरना शांतिपूर्वक रहा और टोल प्रबंध की तरफ़ से किसानों को आश्वासन दिया गया । के किसानो की माँगे मानी जाएँगी ।
इस मौके पर उपस्थित रहे प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना हापुड़ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव प्रदेश सचिव दीपक शर्मा युवा जिला अध्यक्ष राहुल यादव युवा जिला अध्यक्ष विनीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी अजय चौधरी सतीश यादव मुकेश बीडीसी विकास बिधूड़ी तरुण शर्मा ओम संजू आधाना प्रताप सिंह खेमचंद आबिद चौधरी संजय कसाना सोनू शर्मा सुभाष प्रजापति अमित हरीश मोहनलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ