नेकी का डब्बा फाउंडेशन का 51000 कपड़ों को जरूरतमंद की दहलीज पर पहुंचाने का लिया संकल्प !

आर डी खान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नेकी का डब्बा फाउंडेशन का 101 दिन में 51000 कपड़ों को जरूरतमंद की दहलीज पर पहुंचाने का संकल्प आठवें चरण में छः हज़ार से भी ज्यादा कपड़ो के वितरण के साथ ही समाप्त हुआ। इस वर्ष सर्द में नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने एक मुहिम "आपकी उतरन किसी की जरूरत है" के तहत 51000 कपड़े जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प लिया था, संस्था के फाऊंडर गिरीश चंद्र शुक्ला ने अवगत कराया की इस वर्ष नेकी का डब्बा ने इक्यावन हजार से भी ज्यादा कपड़े जरूरतमंद तक पहुंचाने में सफल रहे। नरेंद्र पाल सिंह जो कि रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हैं के अगुआई में ग्रेनोवेस्ट के अम्रपाली ड्रीम वैली के समीप बने झुग्गी पर मुहिम का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फाउंडेशन के साथ जुड़े सभी वॉलिंटियर्स और दानकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए रजत अग्रवाल और उर्वशी ने बताया की यह वितरण का कार्य आठ चरण में संप्पन हुआ। ये सारे कपड़े हाईराइज सोसाइटियों, गावों और निजी संस्थानो से प्राप्त हुए थे। इन कपड़ो को रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था करने वालें नरेंद्र चौधरी को धन्यवाद करते हुए संगीता और कमल किशोर ने बताया की इन सभी कपड़ो को पहले एक जगह सुरक्षित गोदाम में संग्रहित किया जाता था उसके बाद कपड़ो की छटाई कर खराब कपड़ों को अलग किया जाता था फिर उसके बाद यह जरूरतमंद तक पहुंचाया गया। ‌कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि अखिलेश मिश्रा की भी उपस्थिति रही जो कि नेकी का डब्बा पर कई कविताएं और छंद लिख चूके हैं। इस मुहिम के समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल किशोर, उर्वशी, संगीता, अखिलेश मिश्रा, गौरव भदौरिया, एनपी सिंह, दिवाकर दुबे, शिप्रा गुप्ता, सदन शर्मा, मंटू शर्मा, अजय गर्ग, राजेंद्र सिंह, अंकुश शर्मा, रजत अग्रवाल, मिताली रायशीघानी, पंकज, शुक्षुम पल, समृद्ध, विदित शुक्ला और गिरीश शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments