भाजपा की क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला सम्पन्न ।



राजेंद्र चौधरी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद।भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का विगुल बजते ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले चुनाव में मीडिया विभाग की कार्ययोजना के बाबत भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की मीडिया कार्यशाला का आयोजन मेरठ में हरमन सिटी स्थित भाजपा मुख्यालय पर किया गया। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की गई।  उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा 2024 के लिए आचार संहिता लागू हो गई है और इस लोकतंत्र के पर्व में हमें पूरे जोश के साथ सामूहिकता से स्वागत करना है। हमे मतदान कर शत प्रतिशत का बहुतायत मतदान कराना है और इसी प्रकार से हमें जिले और महानगर में कार्यशाला का आयोजन करते हुए मोर्चा ,सोशल मीडिया, आईटी आदि को सामूहिक रूप से इसका मूर्त रूप मंडल तक सम्मिलित कर कार्यशाला सम्पन्न करनी है। उन्होंने बताया कि भाजपा की मोदी सरकार में विकसित भारत के स्वरूप के लिए मोदी की गारंटी, नारी शक्ति का उत्कर्ष, भारत का संस्कृति उत्थान और भारत की वैश्विक पहचान वास्तविक और जीता जागता रिपोर्ट कार्ड है।
प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने सोशल मीडिया को संचार का सामाजिक संसाधन बताते हुए उसकी अहमियत पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे ने वक्त के रूप में अपना विषय रखते हुए बताया कि संगठन में मीडिया के क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता के द्वारा ही यह संभव हो पता है कि सीमित क्षेत्र का कार्यक्रम जन-जन की आवाज के रूप में अपना स्थान बना सके। उन्होंने बताया की प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के घोषित लक्ष्य इस बार 80 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आज से ही कार्य करना है। वरिष्ठ पत्रकार रहे प्रदेश के प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के साथ-साथ लोकल मीडिया के महत्व को भी अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से नजर अंदाज ना करें क्योंकि क्षेत्रीय एवं लोकल मीडिया का रोल कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा करना है। हमें वामपंथी विचारधारा वालों की मुख्य धारा से बचकर उसके षड्यंत्र को अवगत कराने के लिए भी जागरूक रहकर काम करना है। कार्यशाला में अतिथि के रूप में प्रदेश पैनल लिस्ट शरद त्रिवेदी भी उपास्थित रहे ।कार्यशाला का संचालन पश्चिम क्षेत्र के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने किया उनके सहयोगी के रूप में क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त जायसवाल कार्यक्रम की सफलता के लिए मुस्तदी से मौजूद रहे। इस दौरान सभी जिला महानगर मीडिया प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला महानगर मीडिया प्रभारियों ने गजेन्द्र शर्मा की अगुआई में अतिथियों का स्वागत अभिन्नदन किया। सभी की ओर से उत्तर प्रदेश के द्वार गाजियाबाद लोकसभा से पहुंचे महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने सीनियर मीडिया प्रभारी सरदार एस पी सिंह के साथ बुके देकर अतिथियों का सम्मान किया और चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।  कार्यशाला में क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, गाजियाबाद लोकसभा महानगर मीडिया से प्रभारी सरदार एसपी सिंह, प्रदीप चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मेश तिवारी, बुलंदशहर मीडिया प्रभारी संजय महेश्वरी, मुरादाबाद संजय ढाका, गौरव गर्ग , सुयश वशिष्ठ, राहुल सेठी, अर्जुन रस्तौगी, विपिन चौधरी, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments