मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ओमनगर, जिला गौतम बुद्ध नगर (मेरठ प्रांत)।
हिंदू धर्म एवं धर्म-आधारित संस्कृति की रक्षा और जागरण के संकल्प के साथ ओमनगर में धर्म रक्षा दिवस के अवसर पर एक भव्य धर्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म के प्रति चेतना जागृत करना तथा सनातन परंपराओं के संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम में आदि शंकराचार्य, वीर हकीकत राय, गुरु गोविंद सिंह, वीर बंदा बैरागी, स्वामी दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद एवं स्वामी लक्ष्मणानंद जैसी महान धर्मनिष्ठ विभूतियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान को स्मरण किया गया, जिन्होंने धर्म प्रचार, धर्म रक्षा, धर्मांतरण रोकने तथा धर्मविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध अपने प्राणों का बलिदान दिया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में रविन्द्र (विभाग संयोजक), संजय (विभाग सह संयोजक) एवं वीर सिंह (विभाग सह संयोजक – सामाजिक समरसता) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सिंह (नगर कार्यवाह, ओमनगर) ने की। उनके साथ मनोज (नगर सह कार्यवाह), कुंवर पाल (नगर संपर्क प्रमुख) एवं मनीष (नगर पर्यावरण प्रमुख) भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम शनिवार, 27 दिसंबर को राधा बल्लभ मंदिर, झट्टा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 536 लोगों ने सहभागिता की। अंत में नरेन्द्र (जिला सह संयोजक, गौतम बुद्ध नगर), जीत जी (नगर संयोजक, ओमनगर) तथा प्रदीप व राघवेंद्र (सह संयोजक, ओमनगर) ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ